अब नहीं रहेगी बिजली के बिल की टेंशन, आ गया 24 घंटे चलने वाला सोलर AC

गर्मी का सीज़न शुरू हो चुका है और इस बार गर्मी शरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में आने वाले महीनों में कितनी गर्मी होगी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शरुआत से ही कई जगह तापमान 40 के पार हो चुका है। ऐसे में सभी घरों में AC की जरूरत होती है। लेकिन बिजली के बिल की टेंशन के कारण ज्यादातर लोग लगातार AC नहीं चलाते।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे AC के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप 24 घंटे चला सकते हैं और गर्मी से बच सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Solar AC के बारे में। मार्केट में अब बहुत से सोलर AC उपलब्ध हैं, और आप भी सोलर ऐसी लगवाकर बिजली के बिल की टेंशन के बिना ही 24 घंटे AC की ठंडी हवा का मज़ा ले सकते हैं।

बता दें कि इस समय आपको मार्केट में 0.8 Ton, 1 Ton, 1.5 Ton और 2 Ton की कैपेसिटी वाले सोलर AC मिल जायेंगे। जानकारी के अनुसार सोलर AC आपके Split या Window AC की तुलना में 90 फीसदी तक बिजली की बचत कर सकता हैं। यानि कि मान लीजिए अगर आप नॉर्मल AC दिन में 14-15 घंटे चलाते हैं तो करीब 20 यूनिट की खपत होती है।

यानि कि पूरे महीने करीब 600 यूनिट की खपत होगी। ऐसे में आपका सिर्फ AC का बिल ही करीब 4,500 रुपए तक बनेगा। लेकिन सोलर AC का इस्तेमाल करने पर बिजली का खर्च बिलकुल भी नहीं आएगा। यानि आपको सिर्फ एक बार ही पैसा लगाना है और बाद में बिजली के बिल का झंझट ही खत्म हो जाएगा।

आपको बता दें कि नॉर्मल AC और सोलर AC के पार्ट्स एक जैसे ही होते हैं, लेकिन कीमत में अंतर जरूर होता है। सोलर AC में सोलर प्लेट और बैटरी अलग से जोड़ी जाती है जिससे बिजली की बचत होती है। आपको बता दें कि सोलर AC पूरी तरह से इको फ्रेंडली है यानि इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता।

कीमत की बात करें तो बाजार में एक टन वाले सोलर एसी की औसतन कीमत करीब 1 लाख रुपए तक होती है। इसी तरह 1.5 टन वाले सोलर एसी की कीमत करीब 2 लाख रुपए तक होगी जो कि बिजली वाले AC से करीब ढाई से तीन गुना ज्यादा है। लेकिन आपको सिर्फ एक बार ज्यादा पैसे लगाने पड़ेंगे और उसके बाद ज़िंदगीभर बिजली की के बिल की टेंशन के बिना आप AC की ठंडक का मज़ा ले सकते हैं।