दोस्तों अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने के लिए किसी बिजनेस आईडिया की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक बहुत कमाल का बिजनेस आईडिया देने वाले हैं। ये एक काफी अलग बिजनेस है और इससे आप बहुत कम समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं।
इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस्पे आपको सरकार की ओर से 25 से 30 प्रतिशत तक सब्सिडी भी मिलेगी। ये बिजनेस साल के पूरे 365 दिन चलने वाला है और आप इससे पूरा साल कमाई कर सकते हैं। आप इस बिजनेस में बहुत ही कम लागत में प्रतिदिन कम से कम 3500 रुपए तक कमाई कर सकते हैं।
इस प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा है और हर जगह ये प्रोडक्ट लगता है। दोस्तों हम बात कर रहे हैं लोहे की जाली बनाने के बिजनेस के बारे में। आपको इस बिजनेस के लिए सिर्फ एक मशीन लगानी पड़ेगी और रॉ मटीरियल के लिए आपको सिर्फ वायरस के बंडल लेकर आने हैं जो कि मार्किट में बहुत आसानी से मिल जाते हैं।
ये जाली काफी जगह बेचीं जा सकती है जैसे कि किसान खेतों के चरों और इस जाली को लगाते हैं ताकि खेत में आवारा पशु न आ सकें। आप चाहें तो सीधा किसानों को ये जाली बेच सकते हैं इसमें किसानों का भी फायदा होगा और आपको भी ज्यादा मुनाफा मिलेगा। इस बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें….
https://youtu.be/lZB99tdhmJI?t=100
To start this Business Contact here 📞:-
Sawant Industries: 8603999914
यह वीडियो Manufacturer’s Guide यूट्यूब चैनल से ली गई है। इस तरह की और बिज़नेस वीडियोस देखने के लिए ManufacturersGuide चैनल को Subscribe करें।
इस बिजनेस को करने के लिए हम आपके ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाल रहे हैं, आप अपनी मर्जी से जो चाहे वह बिजनेस कर सकते हो, उसमें मुनाफा हो या नुकसान हो वह देखना आपकी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। हमारा उद्देश्य आपको नए नए बिजनेस के बारे में जानकारी देना है , ना कि आपको किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाना।