ऐसे शुरू करें नहाने का साबुन बनाने का उद्योग, लाखों में होगी कमाई

बहुत से लोग आज के समय में नौकरी ना मिलने से परेशान है और अपना कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। दोस्तो साबुन एक ऐसी चीज होती है जिसका इस्तेमाल सभी लोग करते है, मार्किट में एक से बढ़कर एक साबुन बनाने वाली कंपनियां मौजूद है जो कि हर प्रकार के साबुन को बनाने तथा बेचने का काम करती हैं।

लेकिन मार्किट में कुछ ही ऐसी बड़ी कंपनियां है जिनका साबुन काफी ज्यादा बिकता है। जिनका कारण है कि वह कंपनियां उच्च क्वालिटी तथा सस्ते दाम में साबुन बेच रही हैं। ऐसे में आप भी साबुन बनाने का बिज़नेस करके और दूसरों से बेहतर साबुन मार्किट में उतर के अच्छी कमाई कर सकते है। तो आइये जानते हैं आपको साबुन बनाने का उद्योग लगाने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी…

रॉ मटीरियल….सबसे पहला बात करते हैं नहाने का साबुन बनाने के लिए क्या रॉ मैटेरियल्स चाहियें।

सोप नूडल्स : सोप नूडल्स पाम आयल अथवा कोकोनट आयल का बना होता है।
स्टोन पाउडर : यह भी आवश्यक सामग्री है।
रंग : आवश्यकता के अनुसार।
परफ्यूम : जिस फ्लेवर का साबुन बनाया जा रहा है।

अगर सोप नूडल्स की कीमत की बात करें तो सोप नूडल्स की कीमत रू 75 प्रति किलोग्राम है और पूरे 50 किलोग्राम के रॉ मटेरियल के साथ साबुन बनाने पर कुल लागत रू 3500 पड़ेगी। इन नूडल्स को आप होलसेल मार्किट से खरीद सकते हैं।

साबुन बनाने के लिए मशीनरी… साबुन बनाने की प्रक्रिया में तीन तरह की मशीनों का प्रयोग किया जाता है…

रॉमटेरियल मिक्सिंग मशीन
मिलर मशीन
सोप प्रिंटिंग मशीन

इन मशीनों को आप किसी भी होलसेल हार्डवेयर दूकान से ले सकते हैं। या फिर आप इन सभी मशीनों को ऑनलाइन मार्किट से भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..
https://dir.indiamart.com/impcat/soap-making-machinery.html

मशीनों की कीमत : मशीनरी के पुरे सेटअप की कीमत कम से कम 65,000 रूपये से शुरू हो जाती है।
इसी तरह आप काफी कम इन्वेस्टमेंट में साबुन बनाने का उद्योग लगा सकते हैं और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
साबुन बनाने की विधि और इस उद्योग के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गयी वीडियो देखें….