हर गांव शहर में चलेगा ये बिज़नेस,बहुत कम खर्च में करें शुरू

हमारे देश में ज्यादातर किसान खेती के साथ पशु पालन का धंधा कर रहे है, पशुपालन के जरिए कई किसान लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं, पशुपालन में जो सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है वो है पशु फीड .आज हम आपको पशु फीड के बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है, आप आपने घर पर पशु फीड तैयार करने के लिए प्रोजक्ट लगा सकते है और वो भी सिर्फ एक मशीन की मदद से जिसका खर्च भी बहुत कम आता है ।

इस मशीन से आप फीड तैयार करके दूसरे किसानों को फीड बेच सकते है,पशु फीड की मार्किट में भी डिमांड बहुत है, इस बिज़नस के लिए सबसे पहले आपके जगह की जरूरत होगी, इसके अलावा आपको एक गोदाम , बिजली कनेक्शन , कच्चे माल , वर्कर आदि की जरूरत होगी ।

पशु फीड तैयार करने बड़ी फैक्ट्री लगाने के लये 20 लाख का खर्च आ जाता है लेकिन इस मशीन से आप बहुत कम कीमत में यह बिज़नेस शुरू कर सकते है ,पशु फीड के एक गट्टे का दाम 1100 से लेकर 1300 रुपए होता है, आप इस मशीन को लगा कर फीड तैयार करते है तो आप एक गट्टे से 200 रुपए कमा सकते है ।

यह मशीन कैसे काम करती है और इस मशीन के कैसे चलते है और कितनी कीमत है इसकी पूरी जानकारी के लिए निचे दी हुई वीडियो देखें

मशीन खरीदने के लिए निचे दिए हुए नंबरों पर संपर्क करें

cont no-98142-31007 , 98552-19706

chhibber agri equipments kotkapura punjab