टाटा स्काय, सन डायरेक्ट टीवी और डिश टीवी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों ही कंपनियों ने एक्स्ट्रा नेटवर्क कैपेसिटी फीस यानी NCF को हटा दिया है। इसका मतलब अब इन तीनों कंपनियों के ग्राहकों को 100 से अतिरिक्त चैनल लेने पर भी एनसीएफ नहीं देना होगा।
नए नियमों के अनुसार अब टीवी बिल दो चीजों से जुड़कर बनेगा। एक इसमें नेटवर्क कैपेसिटी फीस है, यह 100 चैनलों के लिए 130 रुपए निर्धारित की गई है। इसके अलावा पेड चैनल्स या बुके का पैसा ग्राहकों को अलग से देना होगा।
100 चैनलों में एनएफसी के अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना पड़ेगा, जिससे कुल मिलाकर यह अमाउंट 153 रुपए हो गया है। वहीं 100 से ज्यादा चैनलों को चुनने पर हर 25 चैनल के स्लैब के 20 रुपए एनएफसी के तौर पर ग्राहकों को देना होंगे। इसी चार्ज को इन तीनों कंपनियों ने खत्म किया है।
100 चैनलों के बाद भी चार्ज नहीं
- यह कंपनियां 130 रुपए प्लस जीएसटी यानी 154 रुपए एनएफसी में ही 100 से अतिरिक्त चैनल ऑफर कर रही हैं।
- डिश टीवी और टाटा स्काय ने कुछ चैनलों से एनएफसी को हटाया है। सभी चैनलों को एनएफसी से मुक्त नहीं किया गया।
- टाटा स्काय ने 7 रुपए प्रतिमाह से शुरू होने वाले रीजनल पैक भी ऑफर किए हैं। कंपनी कई एफटीए रीजनल पैक फ्री ऑफर कर रही है। इनमें तमिल, तेलगू,कन्नड़, बंगाली, पंजाबी आदि भाषाओं के चैनल ऑफर किए जा रहे हैं।
- इसी तरह डिश टीवी भी करीब 189 एफटीए चैनल्स बिना किसी अतिरिक्त एनसीएफ के ऑफर कर रहा है।
ऐसे समझें एनसीएफ का गणित
- मान लीजिए आपने कुल 150 चैनल चुनें तो आपको 130 रुपए तो बेस पैक के देना ही है, इसके अलावा 25-25 चैनलों के दो स्लैब के 20-20 रुपए नेटवर्क कैपेसिटी फीस के भी देना होंगे। इस तरह यह अमाउंट 170 रुपए हो जाएगा। इसके बाद इस पर 18 परसेंट जीएसटी यानी यह अमाउंट 200 रुपए के करीब हो जाएगा।
- इसमें भी पेड चैनल्स का अमाउंट आपको अलग से देना होगा।